up-government-ordered-investigation-in-the-suicide-case-of-the-accused-woman
up-government-ordered-investigation-in-the-suicide-case-of-the-accused-woman

यूपी सरकार ने दिए आरोपी महिला की आत्महत्या मामले में जांच के आदेश

कानपुर, 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आरोपी महिला की आत्महत्या मामले में जांच के आदेश दिए हैं। चोरी की आरोपी महिला ने कानपुर के एक आशा ज्योति केंद्र में आत्महत्या कर ली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुलिस ने मनमाने ढंग से आरोपी महिला को केंद्र में रखा था जो नियमों के खिलाफ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र घरेलू हिंसा पीड़ितों, भूली हुई, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओं के लिए होता है। आरोपी को केंद्र में नहीं रखा जा सकता है। इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले की जांच के लिए अपर सिटी मजिस्ट्रेट वान्या सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है। शर्मा ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केंद्र के प्रबंधक से भी जबाव मांगा गया है। डीसीपी रवीना त्यागी पूरे मामले में पुलिस की भूमिका की जांच करेंगी और जांच एक हफ्ते के भीतर पूरी करनी है। --आईएएनएस एमएसबी/एसकेके

Related Stories

No stories found.