two-youths-of-hamirpur-arrested-in-una-with-consignment-of-chitta
two-youths-of-hamirpur-arrested-in-una-with-consignment-of-chitta

चिट्टे की खेप के साथ ऊना में हमीरपुर के दो युवक अरेस्ट

ऊना,15जून (हि.स.)। गगरेट पुलिस ने एक अन्य मामले में गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर आशा देवी के समीप लगाए नाके पर एक कार की तलाशी के दौरान 9.53 ग्राम चिïट्टे के साथ कार सवार दो युवकों को अरेस्ट किया है। जिनके विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक़ सोमवार रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस टीम जब इलाके की गश्त पर थे तो पुरी पेट्रोल पंप के समीप कार को रोक कर जब कार चालक को कागजात दिखाने को कहा गया तो कार के डैशबोर्ड से कागजात के साथ एक पुडिय़ा नीचे सीट पर गिरी। जिस पर कार चालक सहित उसका साथी घबरा गए और जांच के दौरान उसमें हेरोइन (चिïट्टा) पाया गया। आरोपियों की पहचान सुनील ठाकुर व सुरेंद्र बंसल दोनों निवासी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने बताया कि इस मामले में जाँच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in