नवविवाहिता सहित दो महिलाओं ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,जांच शुरू

two-women-including-newlyweds-accuse-in-laws-of-harassment-investigation-begins
two-women-including-newlyweds-accuse-in-laws-of-harassment-investigation-begins

राजगढ़,17 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तलावड़ा महाराजा में रहने वाली 21वर्षीय नवविवाहिता ने ससुरालपक्ष पर पिछले दो साल से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।वहीं राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की फलौदी काॅलोनी में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना देने के साथ स्त्रीधन अपने पास रखकर अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। नरसिंहगढ़ पुलिस के अनुसार ग्राम तलावड़ा महाराजा निवासी 21 वर्षीय धापूबाई धनगर ने बताया कि पति घनश्याम, ससुर कमलसिंह और जेठ भगवानसिंह निवासी छोटा बैरसिया पिछले दो साल से दहेज की मांग कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ना दे रहे हैं, जिसके चलते मायका में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार फलौदी काॅलोनी निवासी 34 वर्षीय गरिमा प्रपन्न ने आरोप लगाया कि पति गिरीश, ससुर नरहरि और सास राधा प्रपन्न निवासी उन्हेल उज्जैन पिछले डेढ़ माह से मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे हैं साथ ही उसके जेवरात अपने पास रखकर देने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in