two-smugglers-arrested-with-charas-and-chitta
two-smugglers-arrested-with-charas-and-chitta

चरस और चिट्टे के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार

शिमला, 27 जून (हि.स.)। राजधानी शिमला में दाे अलग अलग मामलाें में चरस और चिट्टे के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। एक मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत ढ़ली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुुआ है। पुलिस का कहना है कि तांत्या पार्किंग संजौली के पास पुलिस कर्मचारी गश्त पर थे। इस दाैरान उन्होंने एक व्यक्ति के कब्जे से 13.4 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान अभिमन्यु ठाकुर पुत्र एसएच सुभाष ठाकुर निवासी देवशक्ति कुंज नार्थ ओक संजौली शिमला सामने आई है। इसी तरह दूसरे मामले में लालपानी के पास पुलिस ने गश्त के दौरान जीतराम नाम के व्यक्ति से 3.56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। ये व्यक्ति अग्रवाल निवास लोअर संधल, हरि मंदिर चक्कर शिमला में रहता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in