two-robbers-arrested-with-a-gun
two-robbers-arrested-with-a-gun

तमंचे के साथ दो लुटेरें गिरफ्तार

कानपुर, 18 मई (हि.स.)। स्वरुप नगर थाना पुलिस ने दो लुटेरों को तमंचे के साथ दबोचा है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूटपाट के कई मोबाइल बरामद किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। स्वरुप नगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने मंगलवार को बताया कि इलाके में लुटेरों के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम के साथ गोल चौराहे के पास घेराबंदी करते हुए सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। तलाशी में तमंचा निकलने पर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की तो उनके लुटेरे होने का खुलासा हुआ। बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में चकेरी के चिश्ती नगर स्थित कादरी मस्जिद निवासी हाल पता हीरामनपुरवा निवासी मो. सैफ व कर्नलगंज स्थित कब्रिस्तान ईदगाह कॉलोनी निवासी महताब है। दोनों के कब्जे से राहगीरों से लूटे गए तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in