two-permanent-warranties-worth-ten-thousand-rupees-absconding-for-two-decades-arrested
two-permanent-warranties-worth-ten-thousand-rupees-absconding-for-two-decades-arrested

दो दशक से फरार दस-दस हजार रुपये के इनामी दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

गुना, 23 जून (हि.स.)। पिछले दो दशकों से फरार दस-दस हजार रुपये के दो स्थाई वारंटियों को धरनावदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1998 में धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम धाननखेड़ी में सपेरा जाति के दो भाइयों रमेश सपेरा एवं बृजेश सपेरा पुत्र छुट्टीलाल उर्फ छुट्टीनाथ सपेरा हाल निवासी ग्राम धाननखेड़ी के विरूद्ध मारपीट के मामले में थाना धरनावदा मेंप्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले में दोनों आरोपित भाइयों के न्यायालय से लगातार फरार होने पर वर्ष 2001 में स्थाई वारंट जारी हुए थे। आरोपित सपेरा जाति से हैं, जो एक घुमंतु प्रवृत्ति की जाति होने पर यह लोग अपने ठिकाने बदल-बदल कर अपना काम धंधा करते रहते हैं। इस कारण वह पुलिस को नहीं मिल पा रहे थे। बुधवार को रूठियाई के पास सपेरा जाति का एक ढेरा दिखाई दिया। इस ढेरे में मिले व्यक्ति को विश्वास में लेकर जिससे उक्त प्रकरण के फरार वारंटियों की जानकारी लेने पर उसने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि वह दोंनो वर्ष 1998 में धाननखेड़ी से लटेरी तरफ चले गए थे और इसके बाद बैरसिया तरफ और अभी वर्तमान में अपने मूल ग्राम बूड़ी बरसत, थाना जामनेर में रह रहे हैं। उक्त जानकारी के मिलते ही टीम द्वारा तत्काल संबंधित जगह पर दबिश दी। यहां दोनों अपने घरों पर मिल गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in