two-of-the-five-detainees-who-escaped-from-bikaner39s-nokha-jail-were-arrested-by-the-punjab-border
two-of-the-five-detainees-who-escaped-from-bikaner39s-nokha-jail-were-arrested-by-the-punjab-border

बीकानेर की नोखा जेल से फरार पांच बंदियों में से दो बंदियों को पुलिस ने पंजाब बॉर्डर से दबोचा

बीकानेर, 23 अप्रैल(हि.स.)। बीकानेर जिले के नोखा जेल से फरार हुए दो बंदियों को बीकानेर रेंज की हनुमानगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब बॉर्डर से दबोच लिया है। पुलिस महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने 'हिन्दुस्थान समाचार' से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है। हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने सैल्यूलर पर बताया कि दोनों बंदियों को पंजाब बॉर्डर से डीएसटी और संगरिया पुलिस थाने की टीम ने पकड़ा है। हनुमानगढ़ में इधर से उधर भाग रहे फरार बंदी सुरेश और सलीम के बारे में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने इनका पीछा किया तो पकड़ में आ गए। दोनों बंदियों को पकडऩे वाली टीम मेें डीएसटी टीम के शाह रसूल, सुरेंद्र, नरेंद्र, अमित तथा संगरिया थानाधिकारी विजय मीणा के साथ थाने का जाब्ता शामिल था। जानकारी में रहे कि मंगलवार देर रात्रि ढ़ाई बजे बीकानेर रोड़ पर स्थित उप कारागार से पांच कैदी फरार हो गए थे उनमें से दो को पकड़ लिया गया है। घटना की जानकारी के बाद तुरंत ही दासोत जयपुर से नोखा के लिए रवाना हो गए और विभिन्न टीमों का गठन किया जिसका नतीजा यह निकला कि दो दिनों में दो कैदी पुलिस की पकड़ में आ गए। बंदियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने लम्बी चौड़ी टीम लगायी हुई थी जो न केवल बीकानेर बल्कि हनुमानगढ़ और हिसार तक फैली हुई थी। इससे पहले सम्बन्धित पुलिस थानांतर्गत इलाकों में नाकाबंदी करा दी गयी थी। बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा के अनुसार पुलिस ने पांचों बंदियों के निवास और उनके परिचितों तक को अपनी नजर में रखा साथ ही सभी परिजनों के मूवमेंट, कॉल डिटेल समेत अनेक कार्य साइबर सेल के माध्यम से किये गए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव / ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in