two-fire-incidents-in-delhi-5-workers-were-rescued-from-the-factory
two-fire-incidents-in-delhi-5-workers-were-rescued-from-the-factory

दिल्ली में आग की दो घटनाएं, फैक्ट्री से 5 को मजदूरों को बचाया गया

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना के बाद पांच मजदूरों को बचाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रीय राजधानी में तड़के अलग-अलग जगहों पर आग की दो घटनाएं हुईं। दमकल विभाग के अनुसार पहली घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बादली इलाके में हुई जहां एक फैक्ट्री में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ग्राउंड और पहली मंजिल वाली फैक्ट्री के बेसमेंट में मेलामाइन क्रॉकरी सामग्री में आग लगी थी। हमें घटना की सूचना लगभग 1 बजे मिली और छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर 2 बजे तक काबू पा लिया गया। घटना में किसी को चोट नहीं लगी थी। दूसरा मामला बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र से सामने आया जहां एक फैक्ट्री में भी आग लग गई। दमकल विभाग को सुबह करीब पांच बजे फोन आया और दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पांच मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंस गए थे। हमने उन्हें सुरक्षित बचा लिया, सुबह सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दोनों ही मामलों में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को विधिवत सूचित किया गया और दो अलग-अलग मामले दर्ज किए जा रहे हैं। --आईएएनएस एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in