two-engineers-became-suppliers-to-complete-the-addiction
two-engineers-became-suppliers-to-complete-the-addiction

नशे की लत पूरी करने के लिए दो इंजीनियर बने सप्लायर

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। नशा करने के दौरान अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए दो इंजीनियर युवक मादक पदार्थों के सप्लायर बन गए। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दोनों युवकों के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कालकाजी दिल्ली निवासी रिद्म राणा (28), इसका दोस्त सूरजकुंड, फरीदाबाद निवासी सर्वेश चौधरी (27) और गांव वाली, मंडी, हिमाचल प्रदेेश निवासी राकेश कुमार (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1206 ग्राम मलाना क्रीम के अलावा एक कार व ट्रक भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी राकेश हिमाचल से मलाना क्रीम लाकर इन दोनों इंजीनियर को देता था। इसके बाद पांश इलाकों में दोनों मलाना क्रीम को सप्लाई कर दिया करते थे। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त बीके सिंह ने बताया कि उनकी टीम सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों का धंधा करने वाले आरोपी वसंतकुंज इलाके में फोर्टिस अस्पताल के पास आने वाले हैं। आरोपितों की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को दबोचकर एक कार व ट्रक के अलावा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित ट्रक चालक राकेश ट्रक में मलाना क्रीम लेकर हिमाचल से दिल्ली आया था। उसे हर एक ट्रिप पर 25 से 30 हजार रुपये मिलते थे। वहीं मुख्य आरोपित रिद्म राणा ने बताया कि वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। उसने फरीदाबाद एक कॉलेज से बीटेक किया था। यहां उसने ड्रग्स लेना शुरू किया। अपने शौक को पूरा करने के लिए वह खुद भी नशा का धंधा करने लगा। वहीं सर्वेश चौधरी भी रिद्म के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता था। दोनों ने इंजीनियरिंग की है। वह भी रिद्म के साथ मिलकर पहले नशा करता था। बाद में वह मलाना क्रीम बेचने लगा था। आरोपी पॉश इलाकों में 10 से 15 हजार रुपये की 10 ग्राम मलाना क्रीम बेचते थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश में किससे माल लाया जाता था। पुलिस उसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in