two-contractor-killers-were-arrested-with-a-betel-nut-worth-rs-25-lakh
two-contractor-killers-were-arrested-with-a-betel-nut-worth-rs-25-lakh

ढाई लाख रुपये की सुपारी लेकर की थी हत्या, दो कांट्रेक्टर किलर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। गोकुलपुरी इलाके में 26 जून को भागीरथी विहार में अजीम नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी को उत्तर-पूर्वी जिला एएटीएस पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो कांट्रेक्टर किलर को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बाबू नगर निवासी समीर उर्फ अहान (20) और दयालपुर निवासी फैसल उर्फ छोटू (18) के रूप में हुई है। दोनों ने ढाई लाख रुपये सुपारी लेकर अजीम की हत्या कर दी थी। वकील नामक शख्स ने दोनों सुपारी देकर हथियार भी मुहैया करवाए थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे आर चार कारतूस बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपित वकील अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वकील के खिलाफ दयालपुर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त संजय कुमाद सेन ने बताया कि 26 जून की शाम को गोकुलपुरी इलाके में अली बिल्डर वाली गली में फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो अजीम नामक युवक की हत्या का पता चला। अजीम जूता फैक्टरी में काम करता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। स्थानीय पुलिस के अलावा जिले के एएटीएस ने भी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की। करीब 30 कैमरों की जांच के बाद करीब दो किलोमीटर दूर एक आरोपित बिना मास्क के नजर आ गया। उसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश शुरू कर दी। बाद में मुखबिर से मिली सूचना के बाद दोनों आरोपितों को भागीरथी विहार से दबोच लिया गया। आरोपितों ने बताया कि दोनों नशे के आदी है। उनको वकील नामक युवक ने अजीम की हत्या करने की सुपारी दी थी। वकील और अजीम के बीच रंजिश थी। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in