Two bike riders died in Palghar
Two bike riders died in Palghar

पालघर में दो बाइक राइडरों की मौत

मुंबई,10 जनवरी (हि.स.)।मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में दो बाइक राइडरो की मौत हो गई है,तथा एक अन्य जख्मी हो गया है। मौत खबर सुनकर बाइक राइडर के परिवारो में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनो युवकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में से पहली चारोटी उड्डाणपुल पर हुई,जिसमे बाइक राइडर पुल के नीचे जा गिरा। और हाादसे में उसकी जगह पर ही मौत हो गई। एक अन्य जख्मी हो गया। मृतक की पहचान मीरा रोड निवासी सिद्धेश परब के रूप में की गई है। दूसरी दुर्घटना आंबोली के अहुरा हॉटेल के सामने हुई है। जिसमे एक बाइक राइडर सीधा कंटेनर से जा टकराया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राइडर की पहचान सफाले निवासी मोहनिष राऊत की रूप में की गई है। पुलिस दोनों घटनाओ में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.