two-absconding-arrested-by-snatching-from-crpf-constable
two-absconding-arrested-by-snatching-from-crpf-constable

सीआरपीएफ कांस्टेबल से स्नैचिंग कर फरार दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.) । कोटला मुबारकपुर इलाके में एक सीआरपीएफ कांस्टेबल से मोबाइल स्नैचिंग कर फरार दो बदमाशों को कोटला मुबारकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से स्नैचिंग का मोबाइल चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाश चोरी की बाइक से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चार मामले भी सुलझाने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कोटला मुबारक पुर निवासी यश कुमार और पालम स्थित विजय एनक्लेव निवासी यशवंत उर्फ आशु के रूप में हुआ है। दक्षिण जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 25 मई की तड़के कोटला मुबारकपुर थाने को सीआरपीएफ के कांस्टेबल से मोबाइल स्नैचिंग की कॉल मिली थी। पीड़ित कॉन्स्टेबल एम सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो लड़के पीछे से आए और उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे। उन्होंने दिल्ली पुलिस के दो जवान कॉन्स्टेबल सुमित और पीसीआर यूनिट में तैनात चंद्रपाल की मदद से बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान दोनों बदमाश बाइक से फिसल गए और बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। फिर एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज निकाले गए और मुखबिरो की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास सीआरपीएफ जवान का मोबाइल भी बरामद हो गया, जो बाइक छोड़कर भागे थे वह भी कोटला मुबारकपुर इलाके से चोरी की निकली। उनकी गिरफ्तारी के बाद स्नैचिंग का एक और मामला तथा वाहन चोरी के दो अन्य मामलों का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि यस सनलाइट कॉलोनी इलाके का घोषित बदमाश है और पहले से 2 मामलों में शामिल रहा है, जबकि यशवंत 12 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in