तृतृणमूल विधायक के घर से बरामद हुआ युवक का फंदे से लटकता शव

तृतृणमूल विधायक के घर से बरामद हुआ युवक का फंदे से लटकता शव

दक्षिण 24 परगना, 23 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के अंतर्गत गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जयंत नस्कर के घर से गुरुवार सुबह एक युवक का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है। उसका नाम लावण्य हालदार बताया गया है । मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उसके मानसिक तौर पर तनावग्रस्त होने की जानकारी मिली है। बासंती थाने की पुलिस ने बताया कि 2011 में युवक के माता-पिता की हत्या हो गई थी। वह मूल रूप से गोसाबा के पठानखाली का रहने वाला है। माता पिता की हत्या के बाद विधायक ने उसे अपने घर में पनाह दी थी। वह आईटीआई की पढ़ाई करता था और सोनारपुर में रहता था। 15 दिन पहले वह विधायक के घर पर लौट आया था। उसके बाद आज सुबह फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मौत की असली वजह समझने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मानसिक तनाव की वजह से ही उसने खुदकुशी की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/ मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.