three-vicious-mobile-snatchers-arrested-for-snatching-mobiles-from-passers-by
three-vicious-mobile-snatchers-arrested-for-snatching-mobiles-from-passers-by

राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार

जयपुर,25 मार्च(हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और शिवदासपुरा थाना पुलिस ने थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई कर तीन शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने चौदह मोबाइल व एक लेपटॉप बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और शिवदासपुरा थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल स्नेचिंग करने वाले आरोपित अजय मीना (19) निवासी उनियारा जिला टोंक हाल श्योपुर रोड सांगानेर, दिलखुश उर्फ दिलू मीना (20) निवासी उनियारा जिला टोंक हाल श्योपुर रोड सांगानेर और गौरव मीना (19) निवासी टोडाभीम करौली हाल मदर टैरसा नगर जवाहर सर्किल को शिवदासपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से राहगीरों से लूटे गए चौदह मंहगे मोबाइल व एक लेपटॉप बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि पकडे गए आरोपितों से पूछताछ में सामने आया है कि अजय मीना और दिलखुश दोनो ही उनियारा जिला टोंक के रहने वाले है । इन दोनों में गहरी मित्रता होने कारण ये मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते है। वहीं लूटे गए मोबाइलों को गौरव मीना को प्रति मोबाइल 1500 से 2000 रुपये के हिसाब से बेच देते है। आरोपितों ने जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, सांगानेर, सांगानेर सदर, प्रतापनगर व शिवदासपुरा थाना इलाके में एक दर्जन से अधिक मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in