सवारियों से लूटपाट करने वाले अंतरजनपदीय गैंग के तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

three-robbers-of-inter-caste-gangs-who-looted-riders-arrested-looted-goods-recovered
three-robbers-of-inter-caste-gangs-who-looted-riders-arrested-looted-goods-recovered

फिरोजाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार की रात्रि कार्यवाही करते हुये 11 दिन पूर्व शिकोहाबाद व टूण्डला थाना क्षेत्र में अर्टिगा गाड़ी में सवारी बैठाकर उनसे लूटपाट करने वाले अंतरजनपदीय शातिर लुटेरा गैंग के तीन सदस्यों को असलाह सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरूवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रमोद कुमार मलिक ने सूचना पर घेराबन्दी करते हुये तीन अभियुक्तों सन्दीप पुत्र श्यामसुन्दर निवासी खरपरी थाना कोतवाली मैनपुरी, राजू पुत्र रामस्वरूप निवासी गोपीनाथ अड्डा थाना कोतवाली मैनपुरी व इरशाद उल्ला पुत्र अशद उल्ला निवासी दरीबा आगरा रोड थाना कोतवाली मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके तीन साथी मनोज उर्फ गजेन्द्र सिहं नागर, आकाश व राहुल नट भागने में सफल रहे है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी, 6600 रूपये की नकदी, अंगूठी, मोबाइल, तमंचा आदि बरामद किया है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गैंग है हम लोग कस्बा घिरोर में एकत्रित होकर गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलते हैं जिसके बाद शिकोहाबाद, टूण्डला, आगरा के भीड़भाड़ वाले चौराहों पर खड़े होकर सवारियां बैठाते है और फिर असलाह के बल पर उन्हें लूटने के बाद उतार देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने 3 अप्रैल की शाम नई दिल्ली निवासी रणवीर सिंह से अंगूठी व 6 हजार की लूट एवं 4 अप्रैल की सुबह टूंडला के शिवपुरी कालोनी निवासी मनोज कुमार से एक हजार रूपये की लूट की घटना का इकबाल किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in