Three gang members arrested for fraudulently withdrawing 24 lakh from bank account, Rs 7.50 lakh seized
Three gang members arrested for fraudulently withdrawing 24 lakh from bank account, Rs 7.50 lakh seized

जालसाजी करके बैंक खाते से 24 लाख निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 7.50 लाख रूपए बरामद

प्रयागराज,10 जनवरी (हि.स.)। बहरिया पुलिस बैंक आफ बड़ौदा बहरिया शाखा से धोखाधड़ी करके एक महिला के खाते से 24 लाख रूपया गायब करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार दोपहर बिगहिया गांव के समीप से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने जालसाजों के कब्जे से साड़े सात लाख रूपया एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया। जबकि गिरोह में सक्रिय एक सदस्य अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने रविवार शाम को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नैनी कोतवाली क्षेत्र के पूराफतेह मोहम्मद कुलदीप सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह और कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के चन्दूपुर अमरायन गांव निवासी अंकित कुमार दुबे पुत्र शरद कुमार दुबे और मऊआइमा थाना क्षेत्र के जमखुरी गांव निवासी दानिश पुत्र मंजूर हुसैन है। जबकि इस पूरे काण्ड में बहरिया थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी महेन्द्र पुत्र नन्दलाल अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। उसकी लगातार तलाश की जा रही है। महेन्द्र इससे पूर्व सिविल लाइंस थाने में वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने वर्ष 2021 में गिरफ्तार करके जेल भी भेजा था। गौरतलब है कि, सेवा निवृत्त स्वास्थ्य कर्मी गीता शर्मा के बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बहरिया के खाते से 24 दिसम्बर 2020 को चेक के माध्यम से 15 लाख रूपये और दूसरे चेक से 9.50 लाख रूपए इस तरह कुल 24.50 लाख रूपए निकाल लिए गए। जबकि वादनी के पास मूल चेक मौजूद थे। इस सम्बन्ध में वादनी की सूचना पर बहरिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने मामले चैकी प्रभारी शुभनाथ साहनी को लगाया। सूचना पर रविवार को बिगहिया गांव थाना सोरांव के समीप से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूंछताछ के दौरान पूरे धोखा धड़ी का खेल खेलने वाला महेन्द्र सरोज के पास पूरा पैसा होने की जानकारी मिली। टीम ने आरोपित कुलदीप सिंह के खाते में 3.50 लाख रूपया सीज करा चुकी थी। इस तरह पुलिस ने कुल 7.50 लाख रूपऐ बरामद किया। पकड़े गए तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया और महेन्द्र सरोज की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.