three-died-due-to-pesticide-consumption
three-died-due-to-pesticide-consumption

कीटनाशक सेवन से तीन की मौत

जोधपुर, 04 मई (हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक से बेहोश एवं सेवन किए जाने से तीन लोगों की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इसमें एक महिला शामिल है। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि संवाडिया निवासी सुजाराम पुत्र बिरमाराम नायक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 2 मई की दोपहर के समय उसकी बहन मुरकासनी गांव में खेत में काम कर रहे थे। तब प्यास लगने पर पानी पी लिया। जिसमें संभवत: कीटनाशक डाला हुआ था जिसके कारण उसकी बहन की मौत हो गई। इसी तरह उदलियावास निवासी मदनलाल पुत्र घीसाराम बावरी ने बिलाड़ा पुलिस को बताया कि उसका पुत्र राजूराम (25) खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। तब कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया। जिसको इलाज के लिये अस्पताल में लेकर गए, मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। इधर मतोड़ा पुलिस के अनुसार पल्ली प्रथम निवासी गणपतराम पुत्र भंवरलाल जाट ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जगदीश दिन में खेत में कीटनाशक का छिड़क़ाव करते समय बेहोश हो गया था। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उसकी उपचार के बीच में मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in