three-arrested-for-pretending-to-be-fake-policemen-intimidating-credit-card-holders-and-fearing-arrest
three-arrested-for-pretending-to-be-fake-policemen-intimidating-credit-card-holders-and-fearing-arrest

फर्जी पुलिसकर्मी बन क्रेडिट कार्ड होल्डर को धमकाने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

जयपुर,16 मई(हि.स.)। कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जोकि फर्जी पुलिसकर्मी बनाकर क्रेडिट कार्ड होल्डर को धमकाते और गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे ठगी करते हैं। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पांच हजार ठगी की रकम बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जांच-अधिकारी एसआई हेमंत ज्यांगल ने बताया कि क्रेडिट कार्ड होल्डर को कॉल कर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर धमकाने के आरोप में आरोपित अर्पित सिंह (24) निवासी शिवाजी नगर भट्टाबस्ती, मनीष कुमार (35) निवासी महराजगंज, हरदोई यूपी और संजय कुमार शर्मा (40) गांव श्यामपुरा मेनाना, सिंघाना, झुंझुनू को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने ऑफिसर्स कैम्पस, वैशाली नगर में किराए से मकान ले रखा था, जिसमे कॉल सेंटर संचालित कर रखा था। आरोपित क्रेडिट कार्ड होल्डर को कॉल कर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर धमकाते थे और बकाया जल्द जमा नहीं करने पर गिरफ्तारी का भय दिखाते थे। गणगौरी बाजार निवासी भूमिका कंवर से इसी तरह पांच हजार की ठगी की गई थी। वहीं कंवलजीत से ठगी का प्रयास किया गया था। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in