Three arrested for cheating in the name of getting a job abroad
Three arrested for cheating in the name of getting a job abroad

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। साइबर क्राइम सेल व कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन ठगों को गिरफ्तार किया। यह बदमाश बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। अब तक यह गिरोह करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि कुछ लोगों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और गिरोह तक पहुंच गई। पुलिस ने तीन बदमाशों अमित पाल, अनिल महतो और अरविंद राठौर को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वे भोले-भाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह कर देते थे। फर्जी अप्रूवल लेटर व अन्य कागजात दिखाकर उनसे नकदी बैंकों में जमा कराते थे और इसके बाद उसे निकाल लेते थे। यह लोग जिस मोबाइल फोन से लोगों को फोन कर देते थे पैसा अकाउंट में डालने के बाद सिम को तोड़कर फेंक देते थे। उनके कब्जे से 15 एटीएम कार्ड, छह मोबाइल फोन, तीन सिम, दो लैपटाॅप, एक इंटरनेट डोंगल, तीन आधार कार्ड, दो वोटर आईडी कार्ड, एक पैन कार्ड एवं दो चेक बरामद हुए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.