three-arrested-for-breaking-pipeline
three-arrested-for-breaking-pipeline

पाइपलाइन तोडऩे पर तीन गिरफ्तार

जोधपुर, 06 जून (हि.स.)। पानी की पाइपलाइन तोड़कर अवैध जल कनेक्शन लेने के मामले बिलाड़ा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसआई रामकंवार मीणा ने बताया कि रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड लिमिटेड के सीनियर इंजीनियर शंकर सिंह निवासी उड़ीसा में रिपोर्ट देते हुए बताया कि माणकलाव दांतीवाड़ा, बिलाड़ा, पीपाड़ पेयजल योजना के अंतर्गत 87 गांवों की वितरण व्यवस्था से संबंधित पाइपलाइन के संचालन एवं संधारण हेतु मैसर्स रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर हैदराबाद को 10 वर्ष के लिए आवंटित किया गया है। लांबा गांव मे 29 अवैध जल कनेक्शन करने को लेकर कंपनी ने बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। उसके बाद सभी अवैध जल कलेक्शन कटे गए। काटने के बाद वापस लोगों ने अवैध कनेक्शन करने पर कंपनी ने दुबारा थाने में शिकायत दर्ज करवाने पर बिलाड़ा पुलिस ने राजूराम विश्नोई, ओमप्रकाश, बाबूलाल को को गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/ सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in