three-army-personnel-injured-in-mine-blast-near-loc
three-army-personnel-injured-in-mine-blast-near-loc

एलओसी के पास खदान विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल

जम्मू, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शुक्रवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक मेजर सहित भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी (केजी) सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक नियमित गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान मेजर गुरुंग, नायब सूबेदार दलबीर और हवलदार हुकुम के रूप में हुई है। सूत्रों ने कहा कि सभी घायल कर्मियों को काफी चोटें आई हैं। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in