threats-to-kill-for-stopping-illegal-mining
threats-to-kill-for-stopping-illegal-mining

अवैध खनन रोकने पर जान से मारने की धमकी

गोपेश्वर, 31 मई (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर भुजगढ खोला के पास सड़क निर्माण कार्य से जुडे ठेकेदार की ओर से अवैध खनन को रोके जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले में कांग्रेस भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के समर्थन में आगे आयी है। सोमवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मलारी सतेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि भुजगढ खोला के पास आर्मी कैंप के निकट सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार के मजदूर गांव के पास अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर ठेकेदार ने उन्हें फोन पर धमकी दी। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस जोशीमठ ब्लाॅक के कार्यकर्ताओं ने भी मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य का समर्थन करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में कमल रतूड़ी, रोहित परमार, विकेक सकलानी, हरीश भंडारी, लक्षी लाल, देवेश्वरी शाह, विक्रम भुजवाण, निखिल शाह आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in