Threats to harm if not given five lakhs of quarrel

झगड़ा प्रथा के पांच लाख न देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी

राजगढ़,10 जनवरी (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र में झगड़ा प्रथा के तहत महिला से पांच लाख रुपए की मांग की गई, नही देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम शिवपुराधामनी निवासी निर्मलाबाई (27) पुत्र नारायणसिंह सौंधिया ने बताया कि 7 जनवरी को ग्राम मोहनपुर थाना राजगढ़ निवासी भारतसिंह पुत्र धीरपसिंह सौंधिया ने घर आकर झगड़ा प्रथा के तहत पांच लाख रुपए की मांग की साथ ही न देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.