then-the-smuggler-was-caught-with-a-smack-of-two-lakhs
then-the-smuggler-was-caught-with-a-smack-of-two-lakhs

फिर पकड़ा गया दो लाख की स्मैक के साथ तस्कर

अब तक सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 6 दिनों में 3 लाख की स्मैक अशोकनगर,16 जून (हि.स.)। सिटी कोतवाली पुलिस को नशीले पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ करने में लगातार सफलता मिल रही है। बुधवार को पुलिस ने पड़ोसी जिले की राजस्थान की सीमा से एक स्मैक के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 लाख रुपये कीमत की 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। अभी तक यहां स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने के आरोपित ही पुलिस की गिरफ्त में आए थे। पर राजस्थान की सीमा से गिरफ्तार किया गया स्मैक तस्कर से पुलिस को बड़े स्मैक तस्करी के अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकडऩे में उम्मीद है। सिटी कोतवाली टीआई विवेक शर्मा के अनुसार बताया गया कि बीते 11 जून को 6 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपित महेन्द्र लोधी की पूछताछ में पता चला था कि वह राजस्थान की सीमा से लगे गुना जिले के घिसयाई गांव से स्मैक लाकर यहां बेचने का काम करता है। पुलिस को उक्त सूत्र लगते ही और आरोपित की हुलिया के आधार पर टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में प्रशिच्छु डीएसपी राजाराम धाकड़ द्वारा पुलिस टीम का घिसयाई गांव में मंगलवार दोपहर जाल बिछाया गया। पुलिस टीम द्वारा बिछाये गए जाल की भनक लगते ही तस्कर भागने की फिराक से पहले ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए स्मैक के तस्कर मुरारी मीणा (46) के पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक कीमत 2 लाख रुपये बरामद की गई। 6 दिन में पकड़ी 3 लाख की स्मैक: सिटी कोतवाली पुलिस ने अब तक 6 दिनों में स्मैक तस्करी के 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 20 ग्राम स्मैक कीमत 3 लाख बरामद कर बड़ी सफलता अर्जित की है। गुना में भी राजस्थान सीमा से बरामद किए गए मादक पदार्थ: टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनकी गुना में अजाक में पदस्थापना के दौरान तत्कालीन एसपी राहुल लोढा के नेतृत्व में राजस्थान सीमा से बढ़ी मात्रा में तस्करों से नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। इसी दौरान बीते दिन यहां 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपित हेमराज मीणा निवासी कुभंराज को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्करी के आरोपितों से पूछताछ में बड़े अन्तर्राज्यीय स्मैक तस्करों के हाथ लगने की पुलिस को उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in