theft-in-a-jeweler39s-shop-two-accused-arrested-one-absconding
theft-in-a-jeweler39s-shop-two-accused-arrested-one-absconding

ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

-पुलिस ने आरोपितों से 2,85,000 रुपये का सामान और ज्वेलरी की बरामद रुद्रप्रयाग, 23 जून (हि.स.)। नगर में ज्वेलर्स की दुकान से की गई चोरी के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार की तलाश जारी है। पुलिस टीम ने आरोपितों से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम को पारितोषिक देने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग नगर में ज्वेलर्स व्यापारी राकेश वर्मा निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग ने शिकायत थी कि 19 जून की रात उनकी मुख्य बाजार स्थित गणेश ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई है। मुख्य बाजार में हुई चोरी की घटना पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को तत्काल टीमों का गठन करने को कहा गया। टीमों ने जनपद के अंदर सभी थाना क्षेत्र में सख्ती से वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। 22 जून को रुद्रप्रयाग में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाईं ने रोककर चेक किया। कुछ हरकतें संदिग्ध होने पर उन्हें कोतवाली लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. शमशेर ( 23) पुत्र जुल्फिकार निवासी मोहल्ला डांडी, रामपुर चुंगी के पास, थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार और फरमान (27 ) पुत्र शौकत निवासी उपरोक्त शामिल है। मो. फारुख पुत्र जगूं निवासी डांडी मोहल्ला रामपुर चुंगी के पास, जनपद हरिद्वार फरार है। आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि वह 19 जून की रात्रि ट्रक से चमोली से रुद्रप्रयाग पहुंचे। ट्रक को रुद्रप्रयाग बाजार में खड़ा कर उसकी राड से ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे गहने चुरा लिए। इसके बाद वह ट्रक से हरिद्वार के लिए निकले पर नरकोटा के पास सड़क बंद होने के कारण वहां से वापस तिलवाड़ा-मयाली घनसाली मार्ग पर आ गए। मयाली एवं घनसाली के बीच ट्रक खराब हो गया। वह ट्रक को वहीं खड़ा कर सामान को ट्रक में ही छिपाकर चले गए। अब मोटरसाइकिल से सामान एवं ट्रक को लेने के लिए रुद्रप्रयाग आ रहे थे। दोनों की निशानदेही पर घनसाली -मयाली रोड के बीच खड़े हुए ट्रक सहित इनके द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों से 2,85,000 का सामान, ज्वेलरी बरामद की है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in