the-shopkeepers-arrested-two-people-stealing-parts-in-the-tower-and-handed-over-to-the-police
the-shopkeepers-arrested-two-people-stealing-parts-in-the-tower-and-handed-over-to-the-police

टॉवर में पार्ट्स चोरी कर रहे दो व्यक्तियों को दुकानदारों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

छपरा, 22 मार्च (हि.स.)।जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित सोनाली मार्केट के पीछे लगे जियो कम्पनी के टॉवर में सोमवार की शाम को बिना गार्ड को सूचना दिए टॉवर के अंदर घुसे दो लोगों को दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बिना सूचना के अंदर घुसे कर्मियों को लोगों ने चोर समझ धुनाई भी किया। टॉवर में दो-दो बार बैट्री चोरी होने की घटना हुई है। जिसको लेकर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चोरी की घटना के बाद से टॉवर में गार्ड के रूप में कार्यरत सोनू कुमार आस-पास के दुकानदारों से इस पर नजर रखने की बात कही थी। इस दौरान सोमवार को दोपहर में बिना सूचना के टॉवर के अंदर घुसकर एस.एम.ए निकाल रहे दोनों कर्मियों को दुकानदारों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। गार्ड सोनू कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इन लोगों द्वारा बिना सूचना के टॉवर में घुसकर पार्ट्स ले जाया गया है। वही विभाग द्वारा इनके आने की कोई सूचना मुझे ई-मेल या फोन पर नहीं दिया गया है। पकड़े गए कर्मी अपने आप को मैकेनिकल धौरी मदारपुर के संजय कुमार एवं सीनियर इंजीनियर मनीष कुमार यादव बताते हैं। इन दोनों की माने तो, यह लोग आईडिया कम्पनी में कार्यरत हैं और धर्मेन्द्र कुमार टेक्नीशियन द्वारा उन्हें छपिया साइड पर डिस्टरवेंश को ठीक करने के लिए भेजा गया था। जहां आवश्यकता पड़ने पर तरैया टॉवर से कुछ पार्ट्स लेकर सेवा बहाल करने को कहा गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुचे दलबल के साथ तरैया थाने के एएसआई हरेंद्र पासवान ने जांच के उपरांत लिखित आवेदन के बाद उन दोनों को छोड़ दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in