the-round-of-demolition-of-the-houses-of-miscreants-continues-in-mp-lead
the-round-of-demolition-of-the-houses-of-miscreants-continues-in-mp-lead

मप्र में दुराचारियों के मकानों को जमींदोज करने का दौर जारी (लीड)

शहडोल/भोपाल, 22 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में दुराचारियों के खिलाफ सरकार का रवैया सख्त हो चला है, उनके मकानों को जमींदोज किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शहडोल में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के मकान को ढहा दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों शहडोल के क्षीरसागर क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया अैार जहर देकर हत्या कर दी गई थ्ीा। इस मामले में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए तीन आरोपियांे में से एक आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी का पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नं. 29 में मकान है जो थाना कोतवाली क्षेत्र मंे आता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निदेशरें का पालन करते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य , पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, शहडोल जिला प्रशासन की निगरानी में बुलडोजर चलवा कर घर को जमींदोज किया गया। बीते रोज प्रशासन ने आरोपी के घर पर मकान तोड़ने संबंधी नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद आरेापी के परिजनों ने प्रषासन से मकान न तोड़ने की गुहार की थी। इससे पहले श्योपुर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी और मकानों केा ढहाया था। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in