the-miscreant-declared-absconding-after-stealing-the-transporter39s-house-arrested
the-miscreant-declared-absconding-after-stealing-the-transporter39s-house-arrested

ट्रांसपोर्टर के घर चोरी कर फरार घोषित बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। दक्षिण जिले के फतेहपुर बेरी इलाके में एक ट्रांसपोर्टर के घर चोरी करने वाले घोषित बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है। उसके पास से लाखों के चोरी के गहने,कई मोबाइल 55 हजार नगदी और वाटर मोटर बरामद हुआ है। वारदात के बाद आरोपित चोरी के सामान के साथ अपने मामा के घर छिप गया था। गिरफ्तार बदमाश की पहचान डेरा गांव निवासी अंकित के रूप में हुआ है। उसके गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 11 मामले सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने शनिवार को बताया कि अमरा मुहल्ला निवासी रामनिवास जो कि पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ जून की रात करीब 11:00 बजे वह सो गए थे। 10 जून की सुबह उठा तो देखा कि घर से अलमारी में रखे 55 हजार कैश और सोने के गहने गायब है। पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। फिर तकनीकी सर्विलांस और मुखबीरो की मदद से अंकित को ग्रेटर नोएडा स्थित उसके मामा के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के गहने और 55 हजार कैश भी बरामद हो गया। उसके निशानदेही पर कई मोबाइल और वाटर मोटर भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए वह वाहन चोरी और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है साथ ही फतेहपुर बेरी इलाके का घोषित बदमाश भी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in