the-miscreant-arrested-for-stoning-the-police-who-came-to-stop-the-marriage
the-miscreant-arrested-for-stoning-the-police-who-came-to-stop-the-marriage

शादी रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा,13 मई(हिं. स.)। जिले के ग्राम मढ़ालढाना में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर आयोजित किए जा रहे विवाह समारोह को रोकने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। पुलिस ने इस घटना के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के तामिया थानांतर्गत साजकुही पंचायत के ग्राम मढ़ालढाना में बीती रात आयोजित विवाह समारोह में 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की सूचना पर पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। जिसमें तामिया थाना प्रभारी, एएसआई, सैनिक और तहसीलदार के ड्राइवर को चोटें आई थीं। घटनास्थल से थाना प्रभारी और तहसीलदार ने भागकर अपनी जान बचाई। राजस्व और पुलिस की टीम विवाह समारोह में ग्रामीणों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रही थी, तभी ग्रामीण उग्र हो गए और लाठी और पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें थाना प्रभारी तामिया प्रीति मिश्रा, एएसआई राजेंद्र, सैनिक, तहसीलदार के ड्राइवर राकेश समेत पांच लोगों को चोटें आई प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। सूचना मिलते ही एसपी विवेक अग्रवाल, एएसपी संजीव उइके समेत परासिया, चांदामेटा महुलझिर सहित आसपास के थानों से बल घटनास्थल पर पहुंच गया था। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि सभी उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है। विवाह समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था।प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत देने पर पुलिस और राजस्व टीम पर हमला हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in