the-killers-of-bjp-leader-sabhajit-singh-got-life-imprisonment
the-killers-of-bjp-leader-sabhajit-singh-got-life-imprisonment

भाजपा नेता सभाजीत सिंह के हत्यारों को मिला आजीवन कारावास

- पूर्व में दो सगे भाई जिला जेल से हो चुके थे फरार - एक हत्यारा अभी भी चल रहा फरार, पीड़ित परिजनों में भय का माहौल गाजीपुर, 08 मार्च (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा के तत्कालीन जिला मंत्री स्व सभाजीत सिंह की हत्या के लगभग 14 वर्ष बाद सोमवार को जिला न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले में हत्या आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। हालांकि हत्या आरोपितों में से एक धीरज सिंह की पूर्व में मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि धीरज के दूसरे भाई आनन्द व उसके बहनोई जसवंत सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इस फैसले से भाजपा नेता सभाजीत की वयोवृद्ध माता रुकमणी देवी की आंखें छलछला उठीं। उन्होंने इस फैसले को न्याय की जीत बताया। सभाजीत क मां ने कहा कि हत्यारोपित आनंद सिंह अभी फरार चल रहा है, जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। ऐसे में हमारे परिजनों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया है। बता दें कि आजीवन कारावास की सजा प्राप्त आनंद सिंह और जसवंत सिंह में से जसवंत सिंह तो कोर्ट में हाजिर होते हुए जेल चला गया, लेकिन आनंद सिंह फरार चल रहा है, जिससे परिजनों में भय व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक भाजपा नेता की माता रुक्मिणी देवी ने कहा कि शिव मंदिर में पूजा करते समय मेरे बेटे की हुई हत्या का फैसला आज भगवान शिव के प्रिय दिन सोमवार को आया है। यह न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि हम लोग भगवान के सहारे हैं। गौरतलब हो कि 07 जुलाई, 2007 को भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत मंझनपुर गांव में तत्कालीन भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सभाजीत सिंह की शिव मंदिर में पूजा करते समय बाहर खींच कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के ही धीरज सिंह, आनंद सिंह सगे भाइयों सहित उनके बहनोई यशवंत सिंह हत्यारोपी बनाए गए थे। खास बात यह कि इस मामले में जेल में बंद धीरज सिंह व आनंद सिंह गाजीपुर जिला जेल से फरार भी हो चुके थे, जिसमें से धीरज सिंह की 18 अप्रैल, 2012 को मऊ के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत कर्मी ट्यूबवेल के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। इस मुठभेड़ कांड में पुलिस के कोतवाल को भी बलिदान देनी पड़ी थी। आज सोमवार को आए इस फैसले पर परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए न्याय की जीत बताया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in