the-family-broke-the-kovid-protocol-in-the-funeral-procession-of-the-corona-patient-lodged-an-fir
the-family-broke-the-kovid-protocol-in-the-funeral-procession-of-the-corona-patient-lodged-an-fir

परिजनों ने कोरोना मरीज के शव के अंतिम संस्कार में तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल, एफआईआर दर्ज

शिमला, 27 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच परिजनों ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार कर पूरे गांव की जान जोखिम में डालने का प्रयास किया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने न केवल कोविड नियमों की अवहेलना की बल्कि प्रशासन के निर्देश पर परिजनों के घर पीपीई किट देने पहुंचे राजस्व कर्मी के साथ बदसलूकी भी की। मामला सोलन जिला के कसौली में सामने आया है। एसडीएम कसौली संजीव धीमान की शिकायत पर कसौली पुलिस ने मृतक के परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मामले के अनुसार सोलन के कसौली के रहने वाले एक व्यक्ति की 24 मई को उनके आवास पर मृत्यु हो गई। वह गत सात मई को कोरोना पॉजिटिव आने पर अपने घर में होम आइसोलेशन में था।। 12 मई को कोरोना मरीज के परिवार के सदस्यों का भी कोविड टेस्ट किया गया जिसमें मृतक के परिवार के दो सदस्य भी पोजिटिव पाए गये तथा इन्हें भी होम आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिये गये थे। उक्त कोरोना मरीज की मौत पर प्रशासन के निर्देश के तहत स्थानीय पटवारी रुप दत्त मृतक के बेटे बलजीत सिंह को पीपीई किट व डेड बाडी बैग देने के लिए उनके घर गये तथा उन्हें पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार कोविड नियमावली के अन्तर्गत करने को कहा। शिकायत में कहा गया है कि बलजीत सिंह ने पटवारी रुप दत के साथ बदतमीजी की, अपने पद की धौंस दिखाई और पीपीई किट व डेड बाडी बैग लेने से इन्कार कर दिया। जिस पर पटवारी उनके घर पर डैड बाड़ी बैग व पीपीई किट छोड़ आया। पटवारी ने बलजीत सिंह व उनके परिवार को सख्त हिदायत दी कि मृतक शरीर का दाह संस्कार 25 मई की सुबह आठ बजे प्रशासन की देख रेख में किया जाए। एसडीएम के आदेश पर थाना प्रभारी कसौली ने भी फोन कर बलजीत व उसके परिवार को पूर्ण कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए थे। शिकायत के अनुसार बलजीत सिंह व उसके परिवार के अन्य सदस्य कोविड नियमों को दर किनार करते हुये मृतक के पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार के लिए 25 मई की सुबह 6.45 बजे कर दिया। जिसकी सूचना उन्होंने न ही ग्राम पंचायत व न ही प्रशासन को दी। कसौली के एसडीएम संजीव कुमार धीमान ने शिकायत पत्र में कहा है कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड नियमों तथा कॉविड प्रोटोकाल के विरुध हुआ जिसमें 15 से 20 लोग उपस्थित थे। ऐसे में बलजीत सिंह व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा कोविड नियमों की उल्लघना जानबूझ कर की गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस सक्रमण के फैलने की सम्भावना बढ़ गई है तथा बलजीत सिंह व उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण गांव की जान जोखिम में डालने का प्रयास किया गया। सोलन के जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गुरुवार को बताया कि कसौली पुलिस द्वारा इस मामले में पार्थमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in