tension-in-amravati-district-of-maharashtra-section-144-imposed
tension-in-amravati-district-of-maharashtra-section-144-imposed

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में तनाव, धारा 144 लागू

नागपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद तनाव व्याप्त हो गया। बाद में अधिकारियों ने धारा 144 लागू कर दी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अचलपुर शहर के दुल्ला गेट इलाके में भगवा झंडा फहराने को लेकर रविवार रात दो गुटों में झड़प हो गई और धीरे-धीरे माहौल गरमा गया। मारपीट के दौरान पथराव भी किया गया। हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर किया तो स्थिति पर काबू पाया गया। अचलपुर हिंसा शनिवार को दिल्ली में जहांगीरपुरी सांप्रदायिक झड़प के बाद भड़की। फिलहाल धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है और पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी गई है। हालांकि, जिले में अमरावती के बाद दूसरी सबसे अधिक आबादी वाले अचलपुर में अभी भी तनाव बना हुआ है। अमरावती के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने निवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों या सोशल मीडिया पोस्ट पर विश्वास न करने का भी आग्रह किया है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अचलपुर-परतवाड़ा जुड़वां शहर, कांडली गांव और एक अन्य गांव में 600 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक जमावड़े को रोकने के लिए जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in