tamil-nadu-stampede-breaks-out-during-chithirai-festival-two-killed-eight-injured
tamil-nadu-stampede-breaks-out-during-chithirai-festival-two-killed-eight-injured

तमिलनाडु : चिथिरई उत्सव के दौरान मची भगदड़, दो लोगों की मौत, आठ घायल

चेन्नई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मदुरई में चिथिरई उत्सव के दौरान वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश को देखने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। इसकी जानकार तमिलनाडु पुलिस ने दी। कोविड -19 प्रतिबंध के कारण यह आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतक में एक अधेड़ उम्र के पुरुष और एक महिला शामिल है। जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं 8 लोग घायल है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। --आईएएनएस पीके/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in