गोली लगने से युवती की संदिग्ध मौत
जौनपुर ,09 फरवरी (हि.स.)। महराजगंज थाना क्षेत्र के देल्हूपुर गांव में ननिहाल आई युवती की मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। परिजन कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं, जिसके कारण पूरी घटना संदिग्ध बनी हुई है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव की काजल मौर्या (19) पुत्री कुलदीप मौर्य बड़ी विवाहित बहन ऋचा मौर्या संग सोमवार को अपनी ननिहाल आई थी। करीब एक माह पूर्व उसके बड़े मामा राम बहादुर मौर्य का देहांत हो गया था। इसी सिलसिले में उसके छोटे मामा फतेह बहादुर मौर्य द्वारा आयोजित पूजा में वह शामिल होने आई थी। दोपहर में ऋचा के साथ कमरे में थी। उसी समय गोली चलने की आवाज सुनकर छत पर मौजूद ननिहाल के लोग कमरे में पहुंचे तो काजल को खून से लथपथ छटपटाते पाए। गोली उसके सीने में लगी थी। परिजन काजल को उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृत काजल राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए (द्वितीय वर्ष) की छात्रा थी। ननिहाल के लोग घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं, जिससे पूरा मामला बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने की स्थिति में नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in