सुल्तानपुर: दो युवकों की हत्या, पेड़ से लटका मिला नागा बाबा का शव
दयाशंकर गुप्ता सुल्तानपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जनपद में गुरुवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्याओं से हड़कम्प मच गया। दोस्तपुर और अखंडनगर थाना क्षेत्र में जहां दो युवकों की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। वही, चांदा थाना क्षेत्र बालयोगी साधु का मंदिर परिसर में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या की उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रायपट्टी गांव में हरिप्रसाद जायसवाल (30) की बदमाशों ने गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की मां कैलाशा देवी ने बताया कि होली के त्योहार पर रामसहाय, जयमंगल, राजमंगल, अंकित सिंह, अम्बे सिंह, अमन सिंह, पप्पू सिंह व उनके अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने डकैती जैसे संगीन मामले में किसी की गिरफ्तारी तक नहीं किया। इसके बाद से ही वह लोग इसकी रंजिश मानकर रहे थे और आज इसी रंजिश की वजह से हरिप्रसाद की जान चली गई। इसी तरह अखंड नगर थाना क्षेत्र में अखण्डनगर के कुन्दा भैरवपुर गांव में सोनू पुत्र महाबीर की लाश गांव के बाहर खेत मे पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार आशनाई के चक्कर मे लाठियों से पीट-पीट कर उसे मारा गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक के गले मे रस्सी का फंदा व शरीर पर लाठियों से पीट-पीट कर मारने के निशान मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गयी। चांदा थाना क्षेत्र के छतौना बाजार के पास गुरुवार की सुबह संदिग्ध हालात में वीर बाबा मंदिर परिसर में बालयोगी साधू सत्येंद्र आनंद सरस्वती महाराज नागा बाबा (25) का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। बाबा के मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा की लाश को पेड़ से उतारा। लोगों का कहना है कि साधु की हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस हत्या और आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बाल योगी आनन्द सरस्वती बाबा हिमाचल प्रदेश से सुल्तानपुर आये थे। एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि तीनों ही मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के अनुरूप मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इन हत्याओं का खुलासा कर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in