students-kidnapped-after-gunmen-attack-nigerian-school
students-kidnapped-after-gunmen-attack-nigerian-school

नाइजीरिया के स्कूल पर बंदूकधारियों के हमले के बाद छात्रों का अपहरण

अबुजा, 31 मई (आईएएनएस)। अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने नाइजर राज्य में एक स्कूल पर हमले के बाद एक छात्र की हत्या कर दी और कुछ छात्रों का अपहरण कर लिया। इसकी जानकारी नाइजीरियाई पुलिस ने दी। नाइजर राज्य के पुलिस प्रमुख अदमू उस्मान ने रविवार देर रात समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हमला दिन में तेगीना शहर के सालिहू टांको इस्लामिया स्कूल में हुआ था। उस्मान ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार बड़ी संख्या में बंदूकधारियों ने शहर में धावा बोल दिया, अंधाधुंध गोलियां चलाईं और इस प्रक्रिया में एक निवासी की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने हमले के दौरान अगवा किए गए छात्रों की सही संख्या बताने से इनकार कर दिया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि 200 से अधिक छात्रों का अपहरण कर लिया गया था। स्थानीय प्रसारक चैनल टेलीविजन के अनुसार, स्कूल में माता-पिता अपने बच्चों को इस्लामी शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से रोजाना भेजते हैं। नाइजर पुलिस के प्रवक्ता वासिउ अबियोदुन ने सिन्हुआ को बताया कि सुरक्षा एजेंसी को अभी यह पता लगाना है कि स्कूल से कितने बच्चों का अपहरण किया गया। इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in