stones-pelted-by-police-who-went-for-cradle-lockdown
stones-pelted-by-police-who-went-for-cradle-lockdown

लाॅकडाउन की पालना कराने गई पुलिस पर किया पथराव

अजमेर 14 मई(हि.स.)। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड के सावर थाना क्षेत्र में बागरिया समाज के लोगों ने लाॅकडाउन की पालना कराने गए पुलिस एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया जिसमें कुछ घायल हो गए। सावर थाना क्षेत्र के कुशायतों का झोंपड़ा गांव में गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे बागरिया समाज में डीजे की धुन पर बिंदौरी निकाली जा रही थी। लोकडाउन का पालन कराने के लिए ग्राम पंचायत के कार्मिक, बीएलओ तथा पुलिस के मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे उग्र हो गए इन पर पथराव शुरु कर दिया। पथराव में कुछ लोग चोटिल हो गए और कार्मिकों एवं पुलिस को भागकर जान बचानी पड़ी। इस दौरान बीएलओ की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए। थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में शांति हैं और पुलिस सख्ती से लोकडाडन के नियमों का पालन करा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in