stolen-child-recovered-police-in-search-of-kidnappers
stolen-child-recovered-police-in-search-of-kidnappers

चोरी हुआ बच्चा बरामद, अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस

मीरजापुर, 10 मई (हि.स.)। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर बेदौली गांव से सात मई की रात चोरी हुए बच्चे को आरोपित सोमवार की भोर घर के पास छोड़कर फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह बातें प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि 7 मई को हरिहरपुर बेदौली गांव निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी आशा देवी चार वर्षीय बेटे आयुष और दो वर्षीय बेटे पीयूष के साथ घर के बाहर चारपाई पर सोए थे। इसी दौरान अज्ञात लोग उसके बेटे आयुष को लेकर फरार हो गए। भोर में परिजनों की नींद खुली तो आयुष को बिस्तर पर ना देख हैरान हो गए। उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक की तलाश शुरू कर दी। एक-एक घर की तलाशी लेने का निर्णय लेने पर सोमवार की सुबह आरोपित आयुष को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने बच्चे को चुराया था। इसके पीछे उनका मकसद क्या था। प्रभारी एसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in