sticks-poles-five-injured-two-injured-12-booked-for-entering-goat-in-bagdar
sticks-poles-five-injured-two-injured-12-booked-for-entering-goat-in-bagdar

बागड़ में बकरी घुसने की बात पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल, 12 पर केस दर्ज

राजगढ़, 21 मई (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम लावाबे में बागड़ में बकरी घुसने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार ग्राम लाबावे निवासी कालूराम (26) पुत्र धूलजी धनगर ने बताया कि बागड़ में बकरी घुसने की बात पर बीती रात गांव के जगन्नाथ पुत्र रामलाल वर्मा, उसके भाई जगदीश, पप्पू, लक्ष्मण, गायत्रीबाई पत्नी जगदीश वर्मा और गुड्डीबाई पत्नी लक्ष्मण वर्मा गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें परिवार के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं, जगन्नाथ (45) पुत्र रामलाल वर्मा ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर जितेन्द्र पुत्र धूलजी, उसके भाई कालू, सुरेश, पिता धूलजी, दरयाव पुत्र बापूलाल और बद्रीलाल पुत्र मन्नाजी धनगर ने जातिसूचक शब्द बोलते हुए लाठी से मारपीट की, विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in