speeding-truck-killed-3-women-farmers-on-tikri-boarder
speeding-truck-killed-3-women-farmers-on-tikri-boarder

टीकरी बोर्डर पर तेज रफ्तार ट्रक ने 3 महिला किसानों की जान ली

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीकरी सीमा पर विरोध स्थल के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर पंजाब की तीन महिला किसानों की मौत हो गई। सुबह करीब छह बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य महिला किसान भी जख्मी हो गईं। तेज रफ्तार ट्रक एक डिवाइडर पर चढ़ गया और उसने वहां मौजूद महिलाओं को टक्कर मार दी जो अपने गांवों में सड़क किनारे एक ऑटो का इंतजार कर रही थीं। पुलिस के मुताबिक, हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। तीन महिला किसानों की मौत के साथ ही सितंबर 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन में अब तक कुल 700 किसानों की मौत हो चुकी है। --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in