south-delhi-there-was-a-stir-due-to-the-information-of-the-bomb-after-investigation-found-an-abandoned-toy
south-delhi-there-was-a-stir-due-to-the-information-of-the-bomb-after-investigation-found-an-abandoned-toy

ेदक्षिणी दिल्ली: बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच की तो पाया लावारिस खिलौना

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में सड़क किनारे पड़े एक लावारिस खिलौने की वजह से सोमवार शाम इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमें शाम करीब छह बजे एक फोन आया कि झंडू पार्क, मोहम्मदपुर, आरके पुरम में एक बम पाया गया है। इसके बाद एक फायर टेंडर को तुरंत सेवा में लगाया गया। हालांकि, दक्षिण पश्चिम के पुलिस उपायुक्त मनोज सी. ने आईएएनएस को बताया कि कोई विस्फोटक नहीं मिला है। मौके से एक हथगोला मिलने की खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, यह गोल आकार का एक पुराने खिलौने जैसा लग रहा है। उन्होंने कहा, हम अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं। इस बीच, पुलिसकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और खिलौने की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in