snatching-incidents-started-for-gifting-a-gold-chain-to-girlfriend-arrested
snatching-incidents-started-for-gifting-a-gold-chain-to-girlfriend-arrested

प्रेमिका को सोने की चेन गिफ्ट करने के लिए करने लगा स्नैचिंग की वारदातें, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। रोहिणी जिले के साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने लूटपाट, चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को सोने की चेन गिफ्ट करना चाहता था। पकड़े गए आरोपित की पहचान समीर उर्फ कामरान उर्फ अर्जन (23) के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक सोने की चेन, चार दोपहिया वाहन तथा तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित के पकड़े जाने पर 12 मामलों को खुलासा करने का दावा किया है। डीसीपी प्रणव तयाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि रोहिणी थाना में शिकायतकर्ता अनीता ने मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के वक्त वह घर से एम-2के मॉल की तरफ जा रही थी, तभी स्कूटी सवार बदामशों ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरु की। जांच टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपित की स्कूटी दिखाई दी। पुलिस ने उसकी के आधार पर स्कूटी सहित वजीराबाद फ्लाई ओवर के पास आरोपित को दबोच लिया। तलाशी लेने पर एक सोने की चेन, तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए। प्रेमिका को गिफ्ट करनी थी सोने की चेन पुलिस ने पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह छीने हुए मोबाइल को बेचने के लिए खरीददारों की तलाश कर रहा था। वह छीनी हुई सोने की चेन को वह अपनी प्रेमिका को गिफ्ट में देना चाहता था, लेकिन तीन दिन से वह प्रेमिका से नहीं मिला, इसलिए उसे अपने पास ही रखा हुआ था। वहीं आरोपित की निशानदेही पर तीन स्कूटी व बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामलों की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in