silver-theft-case-by-constructing-tunnel-in-vaishali-nagar-sog-recovered-four-silver-ingots
silver-theft-case-by-constructing-tunnel-in-vaishali-nagar-sog-recovered-four-silver-ingots

वैशाली नगर में सुरंग बनाकर चांदी चोरी मामला:एसओजी ने की चार चांदी की सिल्लियां बरामद

जयपुर,16 मार्च(हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्लियां चोरी के मामले में जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए चांदी की चार सिल्लियां मैसर्स सत्यनारायण मातादीन एवं मैसर्स सरिता सिल्वर आर्ट एण्ड क्राफ्ट जयपुर से जब्त की गई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्लियां चोरी के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए चांदी की चार सिल्लियां मैसर्स सत्यनारायण मातादीन एवं मैसर्स सरिता सिल्वर आर्ट एण्ड क्राफ्ट जयपुर से जब्त की गई है। इस मामले में चोरी की गई 18 चांदी सिल्लियों में से अब तक चांदी की 11 सिल्लियां जब्त की जा चुकी है। प्रकरण के शेष माल की बरामदगी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है। वहीं प्रदीप गुप्ता, देवेन्द्र सहितम महिला सरबती द्वारा शेखर अग्रवाल व जतिन जैन के विरुद्ध चांदी की सिल्लियों की चोरी कर, उनको धोखाधड़ी से बेचने के संबंध में पृथक-पृथक तीन प्रकरण दर्ज कराये गये है। उल्लेखनीय है कि यह मामले में एसओजी को दस मार्च को जयपुर आयुक्तालय से अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस महानिदेशक राजस्थान द्वारा सुपुर्द करने पर, गहन अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in