shahjahanpur-four-inter-state-thieves-planning-a-robbery-arrested-in-a-police-encounter
shahjahanpur-four-inter-state-thieves-planning-a-robbery-arrested-in-a-police-encounter

शाहजहांपुर : चोरी की योजना बना रहे चार अंतर्जनपदीय चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 01 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की योजना बना रहे चार अंतर्जनपदीय चोरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। चोरों को कब्जे से अवैध हथियार,नकब लगाने के उपकरण भी बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार ने शनिवार को बताया कि, बीती रात एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र गश्त कर रही थी। मुखबीर ने शराब के दुकानों मे नकब लगाकर चोरी करने वाले एक गिरोह के सदस्यो की सूचना टीम को दी। टीम थाना सदर बाजार क्षेत्र में शहवाजनगर रोड पर स्थित आईटीआई बिल्डिगं के पास एक बंद पडे मकान पर पहुंची। चोरों का गिरोह वहां मौजूद था। जो की शहर मे स्थित शराब के ठेको मे नकब लगाकर चोरी करने की योजना बना रहे थे। टीम ने चोरों को पकड़ने का प्रयास तो उनके एक साथी ने पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायरिंग कर दी। टीम ने बचाव किया और घेराबन्दी व आवश्यक बल प्रयोग कर जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र निवासी रविन्द्र उसका भाई सियानंद, सुनील कुमार तथा जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के चन्दौखा चिता पुख्ता निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि चोरों के कब्जे से दो अवैध हथियार, एक चाकू व नकब लगाने के उपकरण बरामद हुए है। सभी आरोपियों के खिलाफ बरेली व शाहजहांपुर के थानों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। चोरों ने कुछ दिनों पूर्व मदनापुर क्षेत्र में नकब लगाकर दो शराब दुकानों से चोरी की थी। चोरों ने बताया कि वो शराब की दुकानों को अपना निशान बनाते हैं और पिछले करीब तीन वर्षों से इस काम में सक्रिय हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in