several-palestinians-injured-in-clashes-with-israeli-troops-in-west-bank
several-palestinians-injured-in-clashes-with-israeli-troops-in-west-bank

वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में कई फिलीस्तीनी घायल

रामल्लाह, 21 मई (आईएएनएस)। वेस्ट बैंक के कई कस्बों और गांवों में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी और इजरायली सैनिकों के बीच भयंकर संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इसकी सूचना फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को झड़पें हुईं। संगठन के अनुसार, सैनिकों ने प्रदर्शकारियों पर गोला बारूद, रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागे। चश्मदीदों ने बताया कि फिलिस्तीनियों ने टायर जलाए और गांवों के बाहरी इलाके में तैनात इजरायली सैनिकों पर पत्थर फेंके। इजरायली अधिकारियों ने घटना को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। फिलिस्तीनी अधिकारियों और चश्मदीदों के अनुसार, दक्षिणी वेस्ट बैंक शहर हेब्रोन के पास झड़पें हुईं, जहां इजरायली सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया। फिलिस्तीनी कार्यकर्ता फौद अल-अमौर ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर स्टन ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले दागे, जिससे दर्जनों लोगों का दम घुटने लगा। 1967 के मध्य पूर्व युद्ध में इजराइल ने वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in