sadbhavna-express-narrowly-escaped-being-victim-of-accident-on-chhapra-auhari-rail-section
sadbhavna-express-narrowly-escaped-being-victim-of-accident-on-chhapra-auhari-rail-section

छपरा- औङीहार रेल खंड पर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची सद्भावना एक्सप्रेस

छपरा, 10 अप्रैल (हिस)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के समीप शनिवार को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन भीषण दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से छपरा जंक्शन से गौतम स्थान के बीच रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना ब्राह्मण टोली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मवेशी टकरा गयी। मवेशी का शव तेज गति से चल रही ट्रेन की इंजन में फंस गयी। चालक के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने के बावजूद ट्रेन घसीटते हुए करीब 2 किलोमीटर दूरी तक गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में पहुंच गयी। इसके बाद इंजन के वेक्यूम प्रेशर पाइप फट गया और इंजन में फंसे मवेशी के शव को निकालने में एक घंटे का समय लग गया। शव निकाले जाने के बाद इंजन के वैक्युम का प्रेशर पाइप फटने के कारण उसे ठीक करने में करीब 30 मिनट का समय लगा। इस वजह से डेढ़ घंटे तक ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में खड़ी रही। ट्रेन के आधा बोगी स्टेशन के बाहर पूर्वी आउटर तक खड़ी रही। इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक छपरा और गौतम स्थान के बीच ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। रेल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे शव को निकाला गया तथा इस घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुए इंजन के वेक्यूम प्रेशर पाइप को ठीक किया गया, जिसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल हो सका। शनिवार को सुबह करीब 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा । इस घटना का कारण चलती ट्रेन के इंजन में अचानक मवेशी के चपेट में आने और उसका फंसना बताया जाता है। घटना की सूचना गौतम स्थान के स्टेशन प्रबंधक ने रेलवे कंट्रोल को दी तथा छपरा जंक्शन के सीडीओ और कैरेज एंड वैगन विभाग को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान भी पहुंचे और मामले की जांच की। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इंजन में मवेशी का शव फंस जाने तथा इंजन का वैक्यूम प्रेशर पाइप फटने के कारण भीषण दुर्घटना हो सकती थी। चालक व गार्ड की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह ट्रेन को रोका गया और भीषण हादसे को टाल दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है और 24 घंटे के अंदर इसकी जांच रिपोर्ट तलब की है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in