ruckus-arson-and-road-jam-on-the-death-of-the-young-man-the-police-baton
ruckus-arson-and-road-jam-on-the-death-of-the-young-man-the-police-baton

युवक की मौत पर बवाल, आगजनी व सड़क जाम, पुलिस ने चटकाईं लाठियां

नवादा, 04 जून (हि.स.)। जिले के वारिसलीगंज के एक युवक की मौत के बाद उसके समर्थकों ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटा। शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। जगह-जगह टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध किया गया। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा।हालांकि, पुलिस सख्ती का भी ज्यादा असर विरोध प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड संख्या -6 मुड़लाचक मोहल्ला निवासी शंकर यादव के 20 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में गुरुवार की देर रात नालंदा जिले के परवलपुर थाना इलाके में हुई थी। शुक्रवार की सुबह किसी व्यक्ति ने मृतक का शव वारिसलीगंज पीएचसी पहुंचा दिया और स्वयं वहां से भाग निकला। बताया गया कि थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्रामीण नेपाली सिंह के पुत्र की बारात गुरुवार को नालंदा जिले के बरहपुर गांव गई थी। मृत चिंटू अपने पांच साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर से बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला था। उसके बाद सुबह में उसका शव मिला। जो बात छनकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक बारात जाने के क्रम में वाहन रास्ते में किसी तीखा मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चिंटू की मौत हो गई। उसके साथियों ने ही सुबह शव को स्थानीय पीएचसी पहुंचा दिया। शव किसने अस्तपाल तक पहुंचाया किसी ने नहीं देखा। संभव है कि उसके साथ रहे लोगों ने ही शव को अस्पताल पहुंचा दिया। इधर, युवक की माैत की सूचना मिलने के बाद स्वजनों एवं मुहल्ले के दर्जनों आक्रोशित युवाओं ने मौत को दुर्घटना नहीं बलिक हत्या बताते हुए शव को बाईपास स्थित चांदनी चौक के पास रखकर सड़क जाम कर दी और उचित मुआबजे की मांग करने लगे। इस दौरान कुछ शरारती युवाओं ने चांदनी चौक समेत बाजार के थाना चौक, अस्पताल मोड़,गौशाला मोड़ तथा जयप्रकाश चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बाजार की दुकानों को बलपूर्वक बंद करवाने का प्रयास किया। तबतक पुलिस भी सड़क पर उतर चुकी थी। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और हल्का बल प्रयोग कर बाजार बंद कराने में जुटे लोगों को खदेड़ दिया। हालात को काबू में करने के लिए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह वारिसलीगंज पहुंच गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in