road-jam-due-to-damage-to-the-idol-in-the-temple-of-bettiah
road-jam-due-to-damage-to-the-idol-in-the-temple-of-bettiah

बेतिया के मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर सड़क जाम

बेतिया, 13 जून (हि.स.)। बिहार में बेतिया शहर के बसवरिया जगदम्बा नगर राम जानकी मंदिर में रविवार की सुबह भगवान की मूर्तियों को असमाजिक तत्वों ने तोड़ डाला।घटना सुबह 5:30 बजे की है। मूर्ति तोड़े जाने की घटना से आक्राशित ग्रामीणों ने बेतिया-नौतन पथ पर पिपल चौक के पास टायर जला जाम कर दिया। तीन घंटे तक यातायात ठप रहा। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि मंदिर में घुसकर मूर्ति तोड़ने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। 24 घंटे के अंदर मूर्ति तोड़ने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर के पुजारी रुदल पांडेय ने बताया कि उन्होंने सुबह में मंदिर की साफ-सफाई की। उसके बाद वे स्नान करने के लिए अपने घर पर चले गए। वहां से वापस लौटे तो देखा कि मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी गयी है। मंदिर में मूर्ति तोड़ने जाने की सूचना पर आसपास के मोहल्लों के लोग आक्रोशित हो गए। इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर व हिरण प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल की जांच करने के बाद लोगों से कहा कि वे शांति बनाए रखें। दोषियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने। उनलोगों ने पिपल चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसे यातायात ठप हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, एसडीएम अनिल कुमार पिपल चौक पहुंचे।अधिकारियों को लोगों को समझाया और उन्हें आश्वस्त किया कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। आपलोग जाम हटा दीजिए, तब लोगों ने जाम हटा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in