restrictions-will-increase-in-palghar
restrictions-will-increase-in-palghar

पालघर में बढ़ेगी पाबंदियां

मुंबई,29 जून (हि. स.)।पालघर जिले में 26 और 27 जून को कोविड-19 की संक्रमण दर क्रमश: 13.8 प्रतिशत और 12.9 प्रतिशत रही और यह चिंता का कारण है। जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने इस बारे में बताया है कि महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण दर और ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता के आधार पर पाबंदियों में छूट की पांच स्तरीय योजना के तहत पालघर को तीसरी श्रेणी में रखा है। वसई और जिले के ग्रामीण इलाकों में वर्तमान में कोविड-19 के क्रमश: 1,232 और 750 मामले हैं। जिला कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसल ने कहा कि अगर संक्रमण दर आगे और बढ़ती है तो पाबंदियों को सख्त किया जायेगा और जिला को दो सप्ताह की अवधि के लिए चौथी श्रेणी में डाल दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि लोगों को निश्चित रूप से महामारी के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। लोगों को जांच अवश्य करानी चाहिए और जितनी जल्दी संभव हो टीका ले लेना चाहिए। हिंदुस्थान समाचार/योगेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in