refused-to-bring-tea-and-water-camper-from-hotel-khalasi-killed
refused-to-bring-tea-and-water-camper-from-hotel-khalasi-killed

होटल से चाय व पानी का कैंपर लाने से मना किया: खलासी की हत्या

जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के निकटतर्वी नोखा चौराहा के पास, नोखा रोड पर खड़े एक ट्रक के पास दो दिन पहले खलासी का शव मिला था। बाप थाना पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आज मामले का पटाक्षेप करते हुए खलासी की हत्या के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि 2 मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नोखा चौराहा, बाप के पास नोखा रोड पर खड़े ट्रक के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था पड़ा है। जिसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बाप ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में बाप थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पंजाब के जिले मुक्तसर साहिब, लांबी थानान्तर्गत सिखवाला निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने शव की शिनाख्त अपने भाई जसपाल सिंह के रूप में की। जिसके बाद बाप थाना पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। हत्या जैसे संगीन अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने मामले का जल्द से जल्द से खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, दीपक कुमार शर्मा व वृताधिकारी वृत्त फलोदी पारस सोनी के निकट सुपरविजन में बाप थानाप्रभारी हरीश राजपुरोहित ने मय जाब्ता घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां खड़े ट्रक ट्रेलर आरजे 13 जीए-1285 को जब्त किया। थानाप्रभारी राजपुरोहित ने घटना की परिस्थितियों व अन्य पहलुओं के आधार पर ट्रक चालक की भूमिका संदिग्ध लगने पर ट्रक चालक थाना लांबी के सिखवाला निवासी 39 वर्षीय गिरधारीलाल पुत्र रत्तीराम जाट को दस्तयाब कर गहनतापूर्वक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक गिरधारीलाल ने अपने वाहन के खलासी जसपाल सिंह की हत्या करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। चाय व पानी का कैम्पर भरकर लाने की बात पर हुआ था विवाद: पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के आरोपी ट्रक चालक गिरधारीराम ने बताया है कि उसने खलासी जसपाल सिंह को होटल से चाय व पानी का कैम्पर भरकर लाने को कहा था, लेकिन उसने लाने से मना कर दिया। जिसके बाद उक्त बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। दोनों ही शराब के नशे में थे, जिसके चलते उनके बीच मारपीट हो गई और खलासी जसपाल सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in